Zamidar Meenas history
जमीदार मीणा
जमींदार मीणा उत्तर भारत के राजस्थान राज्य के मीणाओं से संबंधित हैं, मीणा जाति में सबसे ऊंचा वर्ग जमीदार मीणा है और और इसके सबसे अधिक आबादी वाले समूह हैं, जिनकी संख्या 20 मिलियन से अधिक है। वे धुंदरी (मारवाड़ी) भाषा बोलते हैं। सारे जमीदार मीणा खेती व पशुपालन से जुड़े हुए हैं। कुमार सुरेश सिंह की पुस्तक पीपल ऑफ इंडिया के अनुसार, सभी मीना समूहों में जमींदार मीणा क्षत्रिय जाति है | जमीदार मीणा भी राजपूतों के बराबर क्षत्रिय हैं। स्थानीय • सामाजिक अनुष्ठान पदानुक्रम में उन्हें एक स्वच्छ जाति का दर्जा प्राप्त है। जैसा कि इतिहास में पाया गया है ज़मीदार मीणा सवाई माधोपुर, जयपुर, अलवर पे राज किया हैं सर्वाधिक जमीदार मीणा सवाई माधोपुर में निवास करते है। सारे मीणा राजा जमीदार मीणा ही है जैसे की आलन सिंह मीणा, बूंदा मीणा, राव हम्मीर मीणा, बिजेंद्र गुणावत और राजवीर मीना या सारे मीणा जाति के प्रमुख राजा व सरदार है।
=== जमीदार मीणा के प्रमुख गोत्र===
बड़गोती,जारवाल,जोरवाल, मरमट,सिरा, घुनावत,नारेड़ा, टाटू, भीमरोट, मीमरोट, सूसावत, { इनके अलावा 400,500 गोत्र और है} परंतु जनसंख्या के आधार पे यह सारी गोत्र की जनसंख्या बहुत ज्यादा है।
जमीदार मीणा और चौकीदार मीणा कच्छवाहा राजपूतों की देन है जब वह आमेर के राजा बन तब उन्होंने कई मीणाओ को अपने यह सेना में भर्ती किया और बाकी मीणा खेती बाड़ी करते थे कालांतर में जो मीणा राजपूतों की सेना में थे वो चौकीदार मीणा कहलाए और जो खेती बाड़ी करते थे वो जमीदार मीणा कहलाए ।
ReplyDeleteहमारे हाड़ोती में और मेवाड़ में कोई चौकीदार और जमीदार मीणा नहीं है जो गोत्र जयपुर या उसके आस पास क्षेत्र में है वही ये सिस्टम चलता है जैसे जोरवाल मीणा जयपुर या उसके आस पास में रहते है वो अपने आप को जमीदार मीणा कहते है और जो जोरवाल मीणा हाड़ोती या मेवाड़ में रहते है वो अपने आप को सिर्फ जोरवाल मीणा ही कहते है
और भी कई सारी गोत्र है हमारी तरफ जो सिर्फ अपने गोत्र के नाम से ही जानी जाती ना की चौकीदार और जमीदार मीणा के नाम से । तो आप से निवेदन है जो चौकीदार और जमीदार मीणा का tag राजपूत मीणा समाज को तोड़ने के लिए लगा गए उसको फॉलो नही करे
ReplyDelete